गिरडीह, दिसम्बर 25 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। दामाद ने ससुराल पहुंचकर ससुर के घर का बाउंड्री वाल जेसीबी मशीन से कथित तौर पर रात में गिरा दिया। ससुराल वालों के द्वारा शोर गुल किए जाने पर गांव वाले जुटे तो वह जेसीबी लेकर भाग गया। घटना मंगलवार की रात की है। मामला जमुआ के सिरसिया गांव का है। ससुराल की प्रताड़ना से तंग विवाहिता आठ दिन पहले आई है मायके: वर्ष 2021 में विवाहिता उर्मिला की हिंदू रीति रिवाज से गादी गांव के पिंटू मंडल से शादी हुई थी। पत्नी के मायके आने के बाद से ही पति ने मायके वाले को तबाह करने का मन बनाया। जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में मंगलवार नौ बजे रात को गादी के पिंटु मंडल अपने साथियों के साथ सिरसिया गांव पहुंचकर सुखदेव मंडल का घर के आगे के बाउंड्री वाल जेसीबी मशीन का प्रयोग कर ध्वस्त कर दिया। घटना के समय घर में कोई पुरुष...