दरभंगा, सितम्बर 27 -- बिरौल। सुपौल बाजार के डुमरी रोड स्थित आवासीय मकान के पीछे शनिवार को पुलिस ने धान के खेत से एक शिक्षिका की लाश बरामद की। जहां से पुलिस ने शिक्षिका पुष्पा कुमारी की लाश बरामद की, उसी जगह से सटे उसका मकान है। वह गौड़ाबौराम प्रखंड के गनौनी परसरमा विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मृतका के पति प्रमोद प्रसाद भी सरकारी विद्यालय जोगियारा में शिक्षक के पद पर काम कर रहे हैं। इस घटना से आक्रोशित मृतका के नैहर वालों ने सड़क जाम कर दिया। एसडीपीओ के पहुंचने पर एक घंटे बाद जाम हटाया गया। मामले में पुलिस ने मृतका के पिता कुशेश्वरस्थान थाने के भिंडुआ निवासी प्रमोद कुमार साहू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद तीन आरोपितों ससुर कुंवर साहु, सास जयमाला देवी एवं भैंसुर त्रिवेणी साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आवेदन में उन्होंने बताय...