बगहा, सितम्बर 15 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। गत शनिवार को नवविवाहिता सनकेशी कुमारी (21) की गला दबाकर हत्या से नाराज मायके वालों ने रविवार को चनपटिया के मिसकार टोला स्थित महिला के ससुराल में जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम के बाद सनकेशी कुमारी की शव लेकर मायके पक्ष के लोग सीधे मिसकार टोला पहुंच गए। महिला के मायके सीरिसिया थाना क्षेत्र के भगड़वा गांव के सैकड़ो महिला-पुरुष भी शव के साथ उसके ससुराल मिसकार टोला में पहुंचे। उन्होंने दरवाजे पर सनकेशी का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज मायके वाले एफआईआर में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी, घटनास्थल पर एसपी-डीएसपी एवं हत्यारे पति को बुलाने की मांग पर अड़े थे। हंगामा की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन व एसआई शशिकांत दुबे दलबल के साथ मिसकार टोला पहुंचे और...