बगहा, सितम्बर 15 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्वी चंपारण से मझौलिया गुरचुरवा गांव में ससुराल आ रहे युवक की बाइक में वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर मार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना नानोसती-सुगौली रोड में अमवामन के पास रविवार रात की है। वह सुगौली थाने के फुलवारिया गांव के वार्ड-8 निवासी बृजबिहारी साह का पुत्र बिट्टू कुमार (25) था। चार महीने पूर्व ही उसकी शादी गुरचुरवा के अमेरिका साह की पुत्री ज्ञानती देवी से हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस बिट्टू को मझौलिा पीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि बिट्टू के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जीएमसीएच में श...