हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- पुराना केस उठाने का विवाद,बहनोई का किया अपहरण छापेमारी के दौरान केलवानी में गिरने से थानाध्यक्ष हुए चोटिल हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने के बलवा कोआरी गांव में बुधवार को पूर्व विवाद को लेकर एक स्टेशन मास्टर का अपहरण कर लिया गया। यह घटना तब घटी जब नगर थाने के हथसारगंज निवासी सह सिकंदराबाद के स्टेशन मास्टर मनीष कुमार अपने ससुराल बलवा कोआरी से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच उनका दो लोगों ने अपरहण कर लिया था। घटना के तुरंत बाद अपहृत का साला विक्की कुमार ने सिद्धार्थ उर्फ साधु सहित दो के खिलाफ अपने बहनोई का अपहरण कर लेने की प्राथिमिकी सदर थाने में दर्ज कराई। थानाध्यक्ष यशोदानंद पाण्डे ने घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच गए। अपहरणकर्ताओं ने स्टेशन मास्टर को अपहरण करने के बाद केले के बग...