फतेहपुर, मार्च 15 -- फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में शुक्रवार शाम ससुराल आया एक युवक पत्नी से झगड़ा करने के बाद गांव किनारे शीशम के पेड़ से फंदा लगाकर जाने दी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव निवासी धीरेंद्र सोनकर की शादी किशनपुर कस्बा में वार्ड नंबर एक निवासी राधा देवी के साथ हुई थी। पत्नी राधा देवी व तीन बच्चे पहले से मायके में होली मनाने आए थे। शुक्रवार को धीरेंद्र भी होली मनाने ससुराल पहुंच गया। नशे की हालत में ससुराल पहुंचे धीरेंद्र का पत्नी राधा से विवाद हो गया। इससे नाराज होकर धीरेंद्र ससुराल में अपनी मोपेड व चप्पल छोड़कर नंगे पैर कस्बा के बाहर चला गया। कुछ देर बाद पहोरा गांव किनारे सुजानपुर रजबहा किनारे खड़े पेड़ में धीरेंद्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। ससुरालीजन ढूंढने पहुंचे तो धीरेंद्र का शव ...