हाजीपुर, सितम्बर 14 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खैरी टावर के पास एक युवक को मारपीट कर गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पीड़ित युवक के स्वजनों की ओर से सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। घटना को लेकर पीड़ित युवक कुंदन कुमार की माता समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी महिन्द्र राय की पत्नी फूला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उसका पुत्र कुंदन कुमार की शादी सहदेई थाना क्षेत्र के रामपुर खैरी गांव निवासी रामनाथ राय की पुत्री सुहानी कुमारी से दो वर्ष पूर्व हुआ था। 27 अगस्त को उसका पुत्र व पुतोहु दोनों मायके आए थे। उसके बेटे ने पुतोहु का कुछ गलत हरकत देख लिया। इस...