जहानाबाद, जून 21 -- अलीनगर पाली थाना क्षेत्र के पानी गांव की घटना, नवादा जिले का रहने वाला है मृतक युवक एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस काको, निज संवाददाता प्रखंड अंतर्गत अली नगर- पाली थाना क्षेत्र के पाली गांव में गुरुवार की रात ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा जिले के निवासी रिजवान कुरैशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर जहर खा लिया। परिजनों के अनुसार, जब ससुराल वालों को युवक के जहर खाने की जानकारी मिली तो तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पाली थाना अध्यक्ष कृष्णानंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे...