कोडरमा, नवम्बर 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महुगाई पंचायत अंतर्गत सोनेडीह में बुधवार को ससुराल आए एक युवक के साथ कथित रूप से ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ थाने ले आई। मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मोरियावा (तिलैया थाना क्षेत्र) निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बुधवार को अपनी पत्नी से मिलने सोनेडीह स्थित अपने ससुराल आया था। वहीं, किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी दौरान मारपीट की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को दी गई। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी एनके तिवारी ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का है। फिलहाल दोनों को थाने बुलाया गया है और आपसी समझौते...