श्रावस्ती, जून 26 -- इकौना। कोतवाली भिनगा क्षेत्र ग्राम चकवा निवासी महताब (42) पुत्र मसूद बुधवार को अपनी ससुराल इकौना देहात के मोहल्ला बागवान गया था। रात में अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। आनन फानन में महताब को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराल के लोगों ने बताया कि रात में अचानक महताब के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...