सिद्धार्थ, फरवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा थाना क्षेत्र के भूपतजोत गांव में गुरुवार देर शाम ससुराल आए एक युवक की पिटाई कर दी गई। मामले ने तूल पकड़ लिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांत कराया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुर्थिया चौकी क्षेत्र के रमवापुर निवासी राजकुमार पुत्र रामसागर की भूपतजोत में अरिवंद कुमार के घर ससुराल है। गुरुवार को भूपतजोत में रविदास जयंती के अवसर पर लगने वाले मेले में राजकुमार आया था। मेले में ही भूपत गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि शाम को राजकुमार शौच गया था जहां उसको मारा पीटा गया। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्दन कुमार व चौकी इंचार्ज रा...