मऊ, फरवरी 16 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र के थलईपुर रेलवे क्रासिंग के पास बलिया-मऊ रेल मार्ग पर शनिवार को दिन में साढ़े 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से ससुराल आए एक युवक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर दलित बस्ती में स्थित अपनी ससुराल में 34 वर्षीय राजन लगभग 20 दिन पहले आया था। वह किसी कार्य के लिए घर से निकला था। इस बीच थलईपुर रेलवे क्रासिंग के पास बलिया-मऊ रेल मार्ग पर शनिवार को दिन में बलिया से मऊ की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक जनपद के काझा गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर हपुंची पुलिस ने शव को कब...