फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 22 -- कायमगंज, संवाददाता जिराऊ गांव में एटा जनपद क्षेत्र के ससुराल आए युवक का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला।उसके दोनों पैर घुटने जमीन से छू रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अब मौत के पीछे के वजह जानने के लिए सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिराऊ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोमवार तड़के ग्रामीणों ने एक युवक का शव खेत में लगे पेड़ से लटका देखा। मृतक की पहचान एटा जनपद के थाना बागवाला के रंजीत गांव निवासी 28 वर्ष के रामअवतार उर्फ मोनू रूप में हुई, जो जिराऊ में अपने ससुराल आया हुआ था। ग्रामीणों ने शव को सबसे पहले देखा और तत्काल उसके ससुर वेद सिंह को सूचना दी।...