कुशीनगर, नवम्बर 14 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगल कुरमौल में अपनी ससुराल आए बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मदरहवा निवासी एक युवक का शव बांस के झुरमुट में मिला। उसका शव साड़ी के बने फंदे से झूल रहा था। गुरुवार सुबह जैसे ही लोगों को पता चला, गांव में सनसनी मच गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी l हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को फंदे से उतार दिया था l वह एक सप्ताह से अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था l मौत का कारण का पता नहीं चल सका l इस घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया l बिहार राज्य के मदरहवा निवासी रुदल मुसहर (35) पुत्र ढोढ़ा मुसहर अपनी पत्नी व बच्चों से मिलने के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व जंगल कुरमौल में ससुराल आया था l उसकी ससुराल पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल कुर...