महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिटी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरुतिया वार्ड के पासी टोला में शनिवार की सुबह ससुराल आए युवक का बागीचे में फंदे से शव लटका मिला। इससे सनसनी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। इस घटना से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पनियरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी मनोज पुत्र रामचरन (35) तीन दिन पहले अपनी पत्नी अनीता के साथ ससुराल में पड़ोसी के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। दोनों से आठ साल की एक बेटी है। पांच माह पहले एक बेटा पैदा हुआ था, पर जन्म के तीन माह बाद ही उसकी मृत्यु हो चुकी है। तबसे मनोज दुखी रहता था। पत्नी के मुताबिक रात में खाना खाकर वह सो गया। भोर में तीन बजे के करीब जागने क...