पटना, अक्टूबर 4 -- पालीगंज के चंडौस बाजार से गुरुवार की देर रात रावणवध और दशहरा का मेला घूमकर ससुराल लौटे नीरज साव (35) और उनके दो बेटों निर्मल कुमार (8) और निर्भय कुमार(4) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना सिगोड़ी थाना पालीगंज के करहरा गांव की है। सभी गया जिले के मेन थाना क्षेत्र के मंझार गांव का रहने वाले थे। वहीं, नीरत की पत्नी गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती है। पुलिस ने विषाक्त भोजन खाने से मौत की आशंका जताई है। संदिग्ध स्थिति में पिता और दो पुत्रों की एक साथ हुई मौत से पूरा गांव सन्न रह गया। दुर्गापूजा की खुशी गम में तब्दील हो गया। नीरज के ससुर भरत साव ने बताया कि बेटी, दामाद और दोनों नाती दशहरा का मेला और रावण दहन देखने चंडौस बाजार गए थे। मेला घूमकर वे सभी देर रात घर लौटे। घर में बनी रोटी सब्जी खाई और सभी सो गए। देर रात करीब डे...