महाराजगंज, जून 23 -- अड्डा बाजार,महराजगंज। अड्डा बाजार क्षेत्र के हनुमानगढ़िया गांव में शनिवार की रात दो पक्षों की पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर आये दामाद को ही निशाना बना लिया। लाठी-डण्डों से मार-पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया। बताया जा रहा है कि राजदेव व एक शख्स के बीच कई माह से जल निकासी को लेकर आपसी विवाद चल रहा था कि शनिवार की रात विवाद के बीच अपनी पत्नी को लेने राजदेव का दामाद आटो लेकर मौके पर पहुंच गया। अभी दामाद कुछ समझ पाता कि दूसरे पक्ष ने दामाद को ही निशाना बना लिया और लाठी डण्डों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पति को बचाने आयी पत्नी ने भी मारने पीटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अड्डा चौकी प्रभारी मनीष तिवारी का कहना है कि मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने रविवार को आपसी सुलह कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...