गोरखपुर, नवम्बर 20 -- हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। कटसहरा गांव में ससुराल आए जीजा पर दो सगे भाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। उनके बचाव में आई साली को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर हरपुर बुदहट पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार निवासी रामलखन बर्नवाल इन दिनों अपनी ससुराल, कटसहरा निवासी मलहु के घर पर रह रहे थे। मंगलवार शाम वह कटसहरा बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे थे कि पड़ोसी मोतीलाल के पुत्र बबलू और विक्की ने अचानक उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में रामलखन गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उनकी साली को भी दोनों ने पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों का उपचार कराया...