रामपुर, सितम्बर 30 -- मंगलवार को ढकिया चौकी क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप के इलाज से ग्रामीण की जान चली गई। वह अपनी ससुराल आए हुए थे। परिजनों ने घटना के बाद मौके पर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। बदायूं जिले के गांव सिटौला निवासी गुजराल सिंह (56) यहां अपनी ससुराल में आए हुए थे। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर परिजन उन्हें लेकर पड़ोस गांव के एक झोलाछाप के यहां पहुंचे। आरोप है कि यहां झोलाछाप ने उन्हें गलत इंजेक्शन लगा दिया। इससे उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस पर झोलाछाप पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए परिजन वहां जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस पहुंच गई। लेकिन कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला रफा-दफा करा दिया।...