फिरोजाबाद, जुलाई 17 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में बुधवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। उसने दो वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी तथा उसके साथ नगला बरी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता था। इधर ससुरालीजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली, लेकिन मृतक के भाई ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस शव को श्मशान से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह लाई। विजयनगर निवासी 40 वर्षीय इंद्रेश कुमार पुत्र राम भरोसीलाल को उसके ससुराल के लोग मृत हाल में जिला अस्पताल लाए। ससुरालीजनों का कहना था कि उसने अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया था। चिकित्सकों द्वारा इंद्रेश को मृत घोषित करने के बाद परिजन शव बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। इसके बाद में मोहल्ले के लोगों के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं। वह शव को अंतिम संस्का...