आगरा, अगस्त 5 -- सहावर थाना क्षेत्र में मोहल्ला बाई नगर स्थित रेलवे आउटर सिग्नल पर महिला ने अपनी 11 माह की बेटी को साथ में लेकर सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की थी। पोस्टमार्टम के गृह पर मौजूद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हो गए हैं। पोस्टमार्टम गृह पर मंगलवार को गांव नगला मंसुख के ग्रामीणों का आरोप था कि काजल की शादी दो वर्ष थाना सहावर के गांव इतारपुर निवासी सतेंद्र के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन उसका उत्पीड़न करते थे। कई बार उसकी पिटाई भी की थी। सोमवार को पति व अन्य ससुरालीजनों से कहासुनी होने के बाद काजल ने अपनी 11 माह की पुत्री को साथ लेकर मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। नगला मंसुख के ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद से ही ससुरालीन व पत...