बाराबंकी, अक्टूबर 8 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की तीन महिलाओं ने अपने पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज के लिए मारने पीटने एवं प्रताड़ित करने का का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिलाओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धनपुरवा निवासी खुशबू पुत्री राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि लगभग छह माह पूर्व उसका विवाह फतेहपुर के कसियापुर गांव निवासी अंकित उर्फ बेनी पुत्र परमानंद के साथ हुआ था। विवाह में दिए गए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे, जिससे उसे मारते पीटते व प्रताड़ित करते थे। दहेज में उससे कार की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर पति, जेठ अतुल, जेठानी शशि व ननद सरिता ने मारा पीटा। आरेाप है कि पीड़िता ने पति पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 28 सिंतबर की रात आरोप...