उन्नाव, सितम्बर 12 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के महाई गांव की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महाई गांव निवासी दीपाली ने बताया कि गांव के ही शिवदत्त के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इसीलिए उसके पिता राजू ने शिवदत्त के साथ उसको विदा कर दिया था। कुछ समय बाद पति, सास और ननद आपस में मशविरा कर दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करने लगे। तीन दिन पहले जब ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। तब विरोध करने पर उसकी बुरी तरह पिटाई कर घर से भगा दिया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...