कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दहेज के लिए लगातार प्रताडऩा, शराब पीकर मारपीट और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाते हुए एक विवाहिता पिछले तीन महीनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पीडि़ता को न तो अभी तक न्याय मिला है और न ही कहीं सुनवाई हो रही है। थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम नगला खरगई निवासी रीना राजपूत की शादी 2015 में गिरधरपुर निवासी विशाल राजपूत से हुई थी। रीना ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ससुर अशोक कुमार, सास मीना देवी, जेठ सुनील व जेठानी सुधा शादी के बाद से ही दहेज के लिए मानसिक-शारीरिक प्रताडऩा करते रहे। पति विशाल राजपूत नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करता था, गला दबाता था और कई बार वह बेहोश हो जाती थी। प्रताडऩा से तंग आकर वह कई बार ससुराल छोड़ चुकी है। रीना ने बताया कि वह पिछले...