औरैया, दिसम्बर 7 -- कस्बा क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति व ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना अछल्दा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता के अनुसार लगभग पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी अछल्दा क्षेत्र के निवासी धीरु भदौरिया से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। मायके पक्ष ने अपनी क्षमता के अनुसार चार लाख रुपये, मोटरसाइकिल, गृहस्थी का सामान और जेवरात दिए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उससे चार पहिया वाहन की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। तहरीर में कहा गया है कि विवाह की पहली रात से ही कार न लाने पर पति, सास, ससुर व ननदें उसे अपमानित करती थीं। कुछ समय बाद जब मायके पक्ष के लोग चौथी के लिए पहुंचे तो उनके सामने ही पीड़िता से मारपीट कर उसे अपमानित कि...