फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- थाना जसराना क्षेत्र में एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने घर बुलाकर पीटा। विवाहिता को ससुरालीजनों ने तीन माह पहले घर से निकाल दिया था। इसके बाद में ससुरालीजनों ने फोन कर बुलाया तथा उसके साथ में मारपीट की। संजू का विवाह नगला छक्कू झपारा निवासी सुनील यादव के साथ में हुआ था। आरोप है कि तीन महीने पहले पति सुनील, सास रेशमा, ससुर प्रकाश, जिठानी राधा एवं जेठ धर्वेंद्र ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल से निकालने के बाद में पीड़िता अपने मायके में आ गई। पीड़िता के अनुसार बीते दिनों पति ने भाई के मोबाइल पर फोन करते हुए कहा कि संजू को भेज दो, अब मारपीट नहीं करेंगे। इस पर भरोसा करते हुए 25 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे संजू अपने भाई सत्येंद्र के साथ अपनी ससुराल झपारा पहुंच गई। आरोप है कि ससुराल में घुसते ही सास, ससुर, जेठ, ...