एटा, अक्टूबर 8 -- ससुरालीजनों ने मिलकर विवाहिता की पिटाई कर दी। हमले में एक पसली टूट गई। मामले में पीड़िता ने आरोपी ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला हाथरस थाना सिकंद्राराऊ के गांव नगला भूड हाल निवासी गांव उदेदतपुर निवासी पूजा पत्नी महेश कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शादी तीन साल पहले महेश कुमार निवासी उदेदतपुर कोतवाली नगर के साथ हुई थी। कुछ दिन तक ससुराल में सही चला। उसके बाद ससुरालीजन सास, पति महेश कुमार, ससुर आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगे। आरोप है कि 27 सितंबर को रात को ससुरालीजनों ने मिलकर बुरी तरह से पिटाई। इससे पीड़िता के काफी चोट आई। ग्रामीणों ने आकर बचाया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मेडिकल रिपोर्ट में पसली टूटना आया है। कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू ...