फिरोजाबाद, मई 26 -- घरेलू हिंसा एवं नारी उत्पीड़न पर सख्त कानून का प्रावधान है, लेकिन इसके बाद भी ससुरालीजनों द्वारा न सिर्फ विवाहिताओं को परेशान किया जा रहा है, बल्कि दुस्साहस दिखाते हुए समझौते के लिए आने वाले ससुरालीजनों को धमकाया जा रहा है। पैगू रोड थाना सिरसागंज निवासी अनिल पुत्र परसादीलाल ने अपनी बहन रीतू की शादी थाना दक्षिण निवासी आशीष के साथ की थी। अनिल का कहना है कि उसकी बहन रीतू के साथ 21 मई को उसके पति आशीष कुमार, देवर शुभम, सास मार्गश्री एवं ससुर महावीर सिंह ने मारपीट की। इसकी जानकारी जब रीतू ने अपने परिजनों को दी तो रीतू के परिजन ससुरालीजनों को समझाने ससुराल आए। आरोप है कि ससुराल आने पर ससुरालीजनों ने अनिल के चाचा प्रमोद कुमार, भाई विजय एवं मां मायादेवी के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। पुल...