उरई, अप्रैल 10 -- उरई। दहेज उत्पीड़न का शिकार महिला ने पुलिस ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कालपी कोतवाली के जोल्हूपुर की वन्दना पुत्री पप्पू ने एसपी कार्यालय पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया शादी 25 जनवरी 2023 को अनूप सिंह निवासी नगला मुंशी बदनपुरा बंबा के पास औरैया के साथ हुई थी। शादी में सामर्थ के अनुसार घर ग्रहस्थी का सामान व नगद रुपये और एक बाइक व एक तोले की चेन और अंगूठी दी थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब अच्छा चलता रहा, लेकिन कुछ दिन बाद पति, सास, ससुर, नंद समेत सभी लोगों ने पांच लाख रुपये की मांग की। जब उसने रुपये देने से इनकार किया तो उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और खाना भी नहीं देते थे। एक पुत्री आराध्या पैदा हुई तो ससुरालीजन पुत्र न होने का ताना देने लगे। बताया जब विरोध किया तो ससुराली जन जान से मारने की धमकी देन...