आगरा, अक्टूबर 12 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर में ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका का शव घर में कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। ससुरालीजनों पर उत्पीड़न के आरोप की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में श्रीदेव यादव पुत्र दयाराम निवासी गंगागढ़ सोरों ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी प्रमीला की शादी 27 अप्रैल 2018 को बॉबी पुत्र संजय निवासी भूपालगढ़ी ढोलना हाल निवासी अशोक नगर कासगंज के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। कई बार मायके पक्ष ने ससुरालीजनों को समझाया ...