फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। अलीगढ़ में ससुरालीजनों की लापरवाही से विवाहिता की मौत होने का आरोप लगाया है। पिता ने दक्षिण थाने में पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है। नक्कारची टोला निवासी ज्याउद्दीन ने अपनी पुत्री शैजी की शादी नौ मार्च 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से मोहम्मद शीवान निवासी मोहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर के साथ की थी। जो वर्तमान में सर सैय्यद नगर अल असर अमार्टमेंट थाना सिविल लाइन जिला अलीगढ़ में रह रहा है। उसका आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का मानसिक उत्पीड़न करने लगे। यह मांग पूरी नहीं हुई तो नौ माह पूर्व पति सहित अन्य ससुरालीजनों ने उसे लात घूसों से पीटकर घर से निकाल दिया। जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की...