बहराइच, मई 8 -- बहराइच, संवाददाता। दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर पति, ससुरालीजनो, उनके रिश्तेदारों ने विवाहिता की बेरहमी से जानलेवा पिटाई कर दी। इसकी भनक मायके वालों को लगी तो बड़ी जद्दोजहद कर घायल बेटी को मंगलवार खो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायल की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर लखनऊ केजीएएमयू रेफर कर दिया है। वहां भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बौंड़ी थाने के वेलासपुर निवासी मुनीर अहमद पुत्र ननकऊ ने अपनी बेटी राजिया बानो की शादी तीन साल पहले रानीपुर थाने के अहिराटांड़ निवासी असलम पुत्र इस्लाम से की थी। पीड़ित पिता की शिकायत के अनुसार पति असलम, मुन्नी और मोहम्मद हुसैन व अन्य रिश्तेदार लगातार राजिया से बुलेट बाइक व नगदी की मांग करते थे। मना करने पर वे उसे गालियां देते और मारपीट करते थे। असलम तलाक की धमकी भी ...