एटा, मई 31 -- बार-बार प्रताड़ित करने और ससुरालीजनों की पिटाई से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले में मृतक के पिता ने पुत्रवधु, उसकी मां, जीजा सहित चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मलावन के गांव रसूलपुर निवासी हरदयाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटा विनोद की शादी नौ साल पहले नीलम पुत्री टीकम सिंह निवासी नगला फतेहपुर जिला कासगंज के साथ हुई थी। बताया कि पुत्रवधु नीलम आए दिन बेटे से पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ती रहती थी। पिछले कई दिनों से घर में क्लेश कर रही थी। 30 मई बेटा विनोद, छोटे बेटे शेरवीर के साथ पुताई का काम करने नगला भोडा थाना बागवाला गए थे। इसी दौरान बेटे की पुत्रवधु से कॉल पर कोई बात हो गई थी। इसके बाद नीलम ने मायके से अपनी मां चमेली देवी, जीजा सुखवीर, बुआ के लड़के बच्चन को ससुराल बुलाया...