कानपुर, अप्रैल 18 -- -पति से गुस्साकर महिला चली गई थी मायके -फोन पर घंटों बात करने के विरोध में उठाया कदम कानपुर, संवाददाता। रायपुरवा में फोन पर घंटों बात करने से मना करने से नाराज पत्नी व ससुरालीजनों ने दामाद के घर में धावा बोल दिया। ससुरालियों ने गाली-गलौज कर दामाद की मां, भाभी व भांजी से मारपीट की। शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। रायपुरवा सकरा स्टेट निवासी सिराज हुसैन की तहरीर के अनुसार उनकी पत्नी शिबा परवीन घंटों पर फोन पर बात करती थी। आरोप है कि युवक से बात करने पर घर बचाने के चक्कर में उसे एक बार माफ कर चुके थे। वहीं 15 अप्रैल को फोन पर बात करने का विरोध करने पर पत्नी झल्लाकर अपने घर चली गईं। फिर उसी शाम पत्नी, सास सन्नो, साली सिमरन, साले सलीम व समी...