मेरठ, नवम्बर 17 -- सरूरपुर कस्बा करनावल में 9 नवंबर को एक युवक द्वारा संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान मृतक के परिजनों को एक रिकॉडिंग मिली, जिसमें मृतक ने ससुराल पक्ष पर लगातार मारपीट करने, मानसिक उत्पीड़न, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। मृतक के भाई ने आरोपी सुसरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों के मुताबिक, कस्बा करनावल निवासी युवक 9 नवंबर को अपनी पत्नी को लेने बागपत जनपद के मवी कला गांव गया था। आरोप है कि वहां पहुंचते ही उसके साले अंकित व विकास, ससुर बृजपाल, सास मुनेश, साली शिवानी और भाभी आरती ने उसके साथ मारपीट की और धमकाते हुए घर से निकाल दिया। युवक को झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने तक की धमकी दी गई। बताया ...