संभल, मार्च 5 -- ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर में ससुरालवालों के उत्पीड़न से तंग युवक ने जहर खाकर जान दे दी। उसनी सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव मौसमपुर निवासी कृष्णापाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे गौरव कुमार की शादी एक वर्ष पहले मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बेटी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही गौरव की पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में रहने लगी। इस दौरान गौरव बीमार था, लेकिन उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उसकी कोई परवाह नहीं की। आरोप है कि गौरव की पत्नी और ससुराल वाले उससे लगातार धन की मांग कर रहे थे। पैसे न देने पर वे गौरव और उसके परिवार को झूठे मुकदमों और दहेज के आरोपों...