शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने गुरुवार देर रात गर्रा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। घटना राजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र के गर्रा पुल की है। मोहल्ला किला निवासी करीब 25 वर्षीय महिला का अपने पति और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। आये दिन के विवाद और मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर वह घर से निकल गई और नदी में कूद गई। पानी कम होने और लोगों की तत्परता से उसे तुरंत बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला को चौकी ले गए। पूछताछ में उसने बताया कि ससुराल पक्ष लगातार प्रताड़ित करता है। परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने पति को बुलाकर दोनों के बीच समझौता कराया और सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में विवाद किया तो कार्रवा...