बदायूं, सितम्बर 14 -- संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव घर में चारपाई पर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की ओर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें ससुरालियों एवं पत्नी से जान का खतरा बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गांव करियामई निवासी जसविंदर का शव शनिवार की शाम घर में चारपाई पर पड़ा मिला। घरवाले मौके पर पहुंचे तो मृत अवस्था में देखकर कोहराम मच गया। सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह में उसने दूसरी बार विषाक्त पदार्थ खा लिया। पहली बार में उसकी जान बच गई थी, लेकिन दूसरी बार परिजन उसको नहीं बचा सके। इधर उसके बाद एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि उघैती स्थित एक मकान है, उसमें आधा हिस्सा पिता को और आधा बच्चों को दिया जाए। जमीन अपने बड़े और छोटे भाई के बच्चों को दी जाए। ...