मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- गांव सिसौना में विवाहिता की फांसी पर लटकने से मौत हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर घटना के नौ दिनों बाद आरोपी पति, सास, ससुर, देवर व देवरानी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। नई मण्डी थाना क्षेत्र के गांव शेरनगर निवासी बहादुर सिंह ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि उसकी पुत्री शिवानी की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व अरुण पुत्र रमेश निवासी गांव सिसौना थाना छपार के साथ हुई थी। उसकी पुत्री को कोई संतान नही हुई थी। जिसके चलते ससुरालिये पति अरुण, ससुर रमेश, सास सत्तो, देवर अंकुर, विजय व देवरानी रितू उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे और उसे बांझ कहकर अपमानित करते थे। जिसके कारण वह हमेशा दुखी व उदास रहती थी। गत एक जनवरी को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत ह...