गंगापार, जून 14 -- क्षेत्र के कंजासा गांव में ब्याही एक विवाहिता को गायब कर देने का आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लोगों ने घूरपुर पुलिस से लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना झूंसी कलवारी टोला नई झूंसी निवासी मीना देवी पत्नी लल्ला ने अपनी बेटी वैष्णवी की शादी वर्ष 2014 में घूरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा कंजासा गांव निवासी राम दुलार के बेटे शिव पूजन के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही वैष्णवी को उसके ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। लेकिन कई बार समझौते के बाद वैष्णवी ससुराल में ही रहती रही। इस बीच उसके चार बेटे और दो बेटियां भी पैदा हुई। आरोप है कि विगत तीन जून से वैष्णवी और उसके एक लड़के और एक लड़की को गायब कर दिया गया है। जब कंजासा जाकर ससुरालियों से वैष्णवी और उसके गायब बच्चों के बारे में पूछा तो ससुर...