बस्ती, जून 2 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के मैलानी साहिब वाजिद गांव में एक विवाहिता को मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। गोंडा जनपद के खोड़ारे थानाक्षेत्र अंतर्गत बभनीखुर्द गांव निवासी राम सागर तिवारी ने उच्चाधिकारियों सहित सोनहा पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी सावित्री की शादी दो बर्ष पूर्व सोनहा थानाक्षेत्र के मैलानी साहिब वाजिद गांव निवासी राम सजीवन पांडेय के साथ हुई थी। बेटी के ससुराल वाले अक्सर मारा-पीटा करते थे। करीब आठ माह पहले मेरी बेटी ने एक लड़की को जन्म दिया था। इससे नाराज ससुराल वाले बेटी को और प्रताड़ित करने लगे। बीते 26 मई 2025 को मेरी बेटी को दामाद व घर वाले मारपीट कर घायल कर दिए। स्थित गंभीर होने पर इलाज के लिए सीएचसी भानपुर ले गए। यहां चिकित्सकों ने ग...