शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- फांसी पर झूलने से महिला की मौत के मामले में मृतक महिला की मां ने उसके ससुरालियों पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। सितारगंज मोहल्ला की नजमा ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री नगमा की शादी 12 वर्ष पहले की थी जिसमें 10 लाख रुपए से अधिक खर्च किया था। आरोप है कि नगमा के ससुराल के लोग कम दहेज लाने तथा अन्य बातों को लेकर उससे नाराज रहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को ससुराल के लोगों ने नगमा की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसका शव फांसी पर लटका दिया। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। उधर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...