सहारनपुर, मई 19 -- बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव लतीफपुर भूड निवासी एक युवक ने अपने ससुरालियों पर उसकी पत्नी का दूसरा विवाह करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में धर्मेंद्र पुत्र दशोंदी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अतर्गत ब्लॉक साढौली कदीम में संपन्न हुई थी। कुछ समय बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। आरोप है कि ससुरालिये उसे उसके साथ नहीं भेज रहे थे। शादी के दौरान सरकार द्वारा दी धनराशि व सामान भी वह अपने साथ ही ले गई थी। आरोप है कि अब ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर रहे है जिसकी आज रविवार को बारात भी आ रही है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया गया है जांच कर कारवाई की जाएग...