बरेली, फरवरी 3 -- सिरौली/बरसेर। गांव शहबाजपुर के युवक ने ससुरालियों पर चाय में जहर देने का आरोप लगाया है। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के नवीउद्दीन का विवाह नत्थू खां की बेटी सितारा से हुआ था। 24 जनवरी को युवक अपने पत्नी को बुलाने गया था,तभी ससुरालियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि नाराज युवक के साले ने दो सालियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसे चाय में जहर मिलाकर दे दिया, चाय पीते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी। युवक दो दिन अस्पताल में भर्ती रहा। युवक ने तहरीर देकर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि युवक का ससुरालियों से दहेज के एक लाख रुपए का लेन-देन का मामला है। पुलिस ने साले तौफीक और साली सलमा और सुहाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष सिरौली प्रयागराज सिंह का कहना है ...