लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम नगरा सलेमपुर निवासी गीता राठौर पुत्री रामदुलारे राठौर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका विवाह 17 अप्रैल 2022 को थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम बांसबेरिया निवासी विजय कुमार राठौर के साथ हुआ था। विवाह के समय परिजनों ने सामर्थ्य के अनुसार घरेलू सामान, जेवरात और बाइक सहित अन्य उपहार दिए थे, लेकिन ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ। आरोप है कि पति विजय कुमार राठौर, सास शांति देवी और ससुर जसवंत लाल राठौर द्वारा अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपये नकद और कार की मांग को लेकर गीता राठौर को प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता के साथ मारपीट...