रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर। विधवा बहू को घर से निकालने के लिए मारपीट का मामला सामने आया है। तहरीर पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में बीमारी के चलते उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद वह चार बेटियों और एक बेटे के साथ किसी तरह जीवनयापन कर रही हैं। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले आए दिन उससे झगड़ा करते हैं और घर से निकालने की धमकी देते हैं। 27 सितंबर की सुबह सभी ने मिलकर उनसे और उनके बच्चों से मारपीट की। आरोप है कि देवर ने उनकी बड़ी बेटी को जबरन खींचकर गिरा दिया और ईंट से उनकी छोटी बेटी पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि सभी ने घर की मेन दीवार व गेट तोड़कर मकान कब्जे की नीयत से ताला बदल दिया और जान से मारने...