पीलीभीत, जुलाई 15 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम शाही निवासी ममता देवी ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में नरेश कुमार निवासी ग्राम शाही से हुई थी। आरोप है कि शादी के एक साल बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पति के अलावा सास शकुंतला, ससुर ओम प्रकाश, चचिया ससुर हर चरन, चचिया सास गुड़िया ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। उसका पति उससे जबरन तलाक मांग रहा है। तलाक न देने पर उसके साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...