कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। अनवरगंज में महिला ने बेटी के ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और उसके देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।अनवरगंज निवासी महिला के अनुसार आठ पहले उन्होंने कल्याणपुर के रहने वाले युवक से बेटी की शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। साथ ही बेटी को जातिसूचक गालियां देते थे। बीती 18 अक्टूबर को बेटी के देवर ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर ससुरालियों ने हत्या कर शव गायब करने की बात कहकर धमकाया। आरोपित बेटी को कमरे में बंधक बनाकर भूखा रखते है। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...