गाज़ियाबाद, अप्रैल 5 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुलंदशहर की मूलनिवासी महिला की शादी चार साल पहले वसुंधरा के युवक से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद ही ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसी बीच बेटी के जन्म पर भी मायके वालों ने गहने आदि दिए, लेकिन ससुराली बेटी के जन्म को लेकर ताने देने लगे। दो साल पहले शिकायत करने पर आरोपियों ने पुलिस के सामने गलती मानकर समझौता कर लिया, लेकिन छह माह पहले उनसे ससुरालियों ने मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी भी दी। विरोध पर उन्हें घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही हैं। एसीपी इंदिरापु...