लखीमपुरखीरी, मार्च 26 -- ईसानगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ससुरालियों पर पत्नी को मायके ले जाकर गर्भपात कराने और सीतापुर के युवक को बेचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति के हस्तक्षेप से थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान पति फरियाद लेकर डीजीपी मुख्यालय पहुंचा। अब पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। ईसानगर थाना क्षेत्र के संडौरा कलां गांव निवासी लालू उर्फ रामनरेश ने ईसानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लालू का आरोप है कि उसकी शादी 21 फरवरी 2023 को बेंती सहदेव निवासी रोहिणी से हुई थी। ससुराल में रहते रोहिणी गर्भवती हो गई। तब रोहिणी का पिता रामचन्द्र 10 जून 2024 को रोहिणी को विदा कराकर ले गया। लालू का आरोप है कि रामचन्द्र, उसकी पत्नी रामरानी, हरीसन और उसकी पत्न...